नेत्र सुरक्षा अभियान का व्यापक सर्वे, एक सप्ताह में 1.96 लाख से अधिक नागरिकों की हुई आंखों की जांच
उत्तम साहू
धमतरी/ विकासखण्ड नगरी में 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कम्प्रिहेन्सिव आई सर्वे का समापन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सांकरा में विधिवत रूप से किया गया। एक सप्ताह तक चले इस अभियान के दौरान जिले के सभी 28 नेत्र सहायक अधिकारियों ने पूर्व निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वास्थ्य संयोजकों और मितानिनों की सहायता से नागरिकों की दृष्टि जांच की। इस दौरान कुल लगभग 1,96,720 लोगों की नेत्र जांच की गई।
समापन अवसर पर हुआ सम्मान समारोह
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू. एल. कौशिक ने की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. राजेश सूर्यवंशी, बीएमओ नगरी डॉ. अरुण नेताम, डीएचओ डॉ. टी. आर. ध्रुव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश गौड़, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री हितेंद्र कुमार साहू तथा वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी श्री गुरुशरण साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. कौशिक ने बताया कि इस सर्वे का उद्देश्य नेत्र संबंधित रोगों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में भी स्वास्थ्य विभाग सतत रूप से गुणवत्तापूर्ण नेत्र सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है।
सर्वे में सामने आए प्रमुख नेत्र रोग
नेत्र सहायक अधिकारियों श्री योगेन्द्र बोर्झा एवं श्री राकेश साहू ने सर्वे के आंकड़ों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि दोनों आंखों में कैटरेक्ट (मोतियाबिंद) के 44, एक आंख में कैटरेक्ट के 1,028, अपरिपक्व कैटरेक्ट के 733, स्थायी दृष्टिहीनता के 9, ग्लूकोमा के 12, ऑप्टिक नर्व एवं रेटिना विकारों के 63, रिफ्रेक्टिव एरर के 806, राइनो के 19, कम दृष्टि के 26, कॉर्नियल संक्रमण के 26, प्रेसबायोपिया के 890 तथा पेट्रिगीयम के 129 केस दर्ज किए गए।
इसके अतिरिक्त कई अन्य नेत्र विकारों के मरीजों को स्थल पर ही उपचार उपलब्ध कराया गया। जिन रोगियों को शल्य चिकित्सा अथवा दीर्घकालिक उपचार की आवश्यकता थी, उनके लिए कार्ययोजना तैयार कर सेवाएं आरंभ कर दी गई हैं।
अधिकारियों और कर्मचारियों का किया गया सम्मान
बीएमओ नगरी तथा बीपीएम नगरी ने सर्वे कार्य में योगदान देने वाले सभी नेत्र सहायक अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा जताई। समापन सत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशिक ने सभी सहयोगी स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए, साथ ही जिले के सभी विकासखण्डों को मोमेंटो भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पीएचसी सांकरा के प्रभारी श्री किशोर साहू द्वारा उपस्थित अतिथियों और समस्त टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह का संचालन ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) नगरी द्वारा किया गया।

