नगरी..नगर पंचायत में सुनी गई ‘मन की बात’
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी के सभा हाल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा प्रसारित किए जाने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण किया गया। प्रधानमंत्री जी ने अपने 128 वें एपिसोड में भारत की खेल उपलब्धियों, खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि, संविधान दिवस, तथा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष प्रकाश डाला।
इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी अपनाने का पुनः आग्रह किया एवं इसके लिए सुझाव भी मांगा देशवासियों को शीतकालीन सत्र के दौरान ठंड के दिनों में देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने, भ्रमण एवं पिकनिक के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री जी ने ठंड के मौसम में परिवारजनों तथा स्वयं की सुरक्षा के लिए भी जागरूक रहने की अपील की।
कार्यक्रम के श्रवण के दौरान निम्न गणमान्य जन उपस्थित नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नहटा, जिला मंत्री दिनेश्वरी नेताम महेंद्र नेताम, मंडल महामंत्री रूपेंद्र साहू रामगोपाल साहू सभापति अश्विनी निषाद, विनीता कोठारी, शंकर देव, चेलेश्वरी साहू, राजा पवार, यसकरण पटेल, अंबिका ध्रुव राजेश नाथ गोसाई, नरेंद्र नाग, दीनदयाल शेरपा तथा नगर पंचायत के अनेक कर्मचारीगण। की उपस्थिति रही

