मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि योजना के तहत सहायता राशि प्रदान
उत्तम साहू
नगरी। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 15 निवासी सुहागा बाई ध्रुव का 23 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। उनके देहांत उपरांत मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि योजना के तहत उनके पोते मंगल ध्रुव को ₹2000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई।
यह राशि नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा, पार्षद वार्ड क्रमांक 15 हरीश साहू, सभापति अश्विनी निषाद, तथा जनप्रतिनिधि शंकरदेव, देवचरण ध्रुव, राजा पवार, नरेश पटेल द्वारा सौंपकर परिजनों को संबल प्रदान किया गया।
परिजनों ने इस सहयोग के लिए नगर पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में मिली यह सहायता उन्हें मानसिक सहारा प्रदान करती है।

