धमतरी के अनंत गुप्ता बने युवाओं की प्रेरणा
PSC-2024 में पाया 26वां स्थान, कलेक्टर ने किया सम्मानित
उत्तम साहू
धमतरी, 21 नवंबर 2025 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी राज्य सेवा परीक्षा-2024 का परिणाम धमतरी के लिए एक गर्व का क्षण लेकर आया। शहर के होनहार युवा अनंत गुप्ता ने कठिन प्रतिस्पर्धा वाली इस परीक्षा में 26 वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।
परिणाम घोषित होने के बाद अनंत ने शाम को कलेक्टर अविनाश मिश्रा से मुलाकात की। कलेक्टर ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि “अनंत जैसे युवा धमतरी के उज्ज्वल भविष्य की पहचान हैं।”
स्वध्ययन बना सफलता का आधार
अनंत गुप्ता ने बिना किसी कोचिंग के, पूरी तरह स्वध्ययन के दम पर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने नियमित 10 से 12 घंटे अध्ययन करते हुए दूसरे प्रयास में सफलता पाई।
- स्कूली शिक्षा – मेनोनाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धमतरी
- ग्रेजुएशन – मैकेनिकल इंजीनियरिंग, भिलाई
अनंत इस समय UPSC की तैयारी भी कर रहे हैं।
मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने उनसे तैयारी के तरीकों और परिवार के सहयोग के बारे में चर्चा की। अनंत ने बताया कि परिवार ने उनके लक्ष्य को पूरा करने में लगातार प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अनंत के पिता राजेंद्र गुप्ता और चाचा रामकुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
धमतरी का यह युवा अब ऊँचे लक्ष्य की ओर बढ़ चुका है और जिले के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

