भीषण सड़क हादसा....सब इंस्पेक्टर के पिता पत्नी और बच्चे की मौत, सब इंस्पेक्टर सहित 3 घायल

 भीषण सड़क हादसा....सब इंस्पेक्टर के पिता पत्नी और बच्चे की मौत,सब इंस्पेक्टर सहित 3 घायल 



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया 

रायपुर/ जशपुर जिले के ग्राम चरखा निवासी विपिन खलखो मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ विपिन खलखो अपने पूरे परिवार के साथ जशपुर से अपने घर चरखा पारा लौट रहे थे तभी पाकरगांव से आगे पुष्पक ढाबा के पास विपिन खलखो की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक कैप्सूल गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो में सवार विपिन खलखो के पिता रेमिश (70) पत्नी ओरेलिया (35)और 3 वर्ष के बेटे आरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विपिन खोखों उनकी बेटी अनुष्का,और अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गए 

घटना की सूचना के बाद पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !