खिसोरा के सेनानी भवन पर महिलाओं को अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग का आज हुआ समापन
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया
धमतरी/मगरलोड - धमतरी जिला के मगरलोड ब्लाक के ग्राम खिसोरा में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव एवं जनपद पंचायत मगरलोड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.एस.ध्रुव के विशेष निर्देशन में खिसोरा के सेनानी भवन पर महिला समूह को 10 दिनों तक अगरबत्ती बनाने का ट्रेनिंग दिया जा रहा था जिसमें महिला समूह को ट्रेनिंग के दौरान भोजन व्यवस्था खिसोरा के सेनानी भवन में किया गया था जिसका समापन आज हुआ,
इस मौके पर जनपद पंचायत मगरलोड सीईओ ने बताया कि महिला समूह द्वारा खुशबूदार अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग पूर्ण हो चुका है जिसका समापन आज किया गया