तेन्दूपत्ता संग्राहकों को जन चौपाल लगाकर कर रहें जागरूक

  तेन्दूपत्ता संग्राहकों को जन चौपाल लगाकर कर रहें जागरूक

भाजपा अजजा मोर्चा चला रही अभियान 



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया 

धमतरी/नगरी- अनुसूचित जनजाति मोर्चा धमतरी द्वारा तेन्दूपत्ता जन आन्दोलन के तहत तेन्दूपत्ता खरीदी समितियों में जन चौपाल लगाकर ग्रामीण संग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है। जन चौपालों में तेंदूपत्ता खरीदी में संग्राहकों/ हितग्राहियों, फड़ मुंशीयों को हो रहे नुकसान के साथ-साथ अन्य वनोपज पर जनजाति वर्ग को यथोचित लाभ नहीं मिलने का मुद्दा उठाया जा रहा है। 

  महेन्द्र नेताम, जिलाध्यक्ष अजजा मोर्चा ने बताया कि दुगली, मेचका, अरसीकन्हार, जबर्रा, गेदरा, निर्राबेड़ा, खडमा, पठार, मारागांव , चनागांव समिति के गांव में जन चौपाल लगाया गया।इस दौरान सभी जन चौपाल के प्रभारी श्यामंत बिसेन, नारायण सिंह ध्रुव जनपद सदस्य, अरुण प्रजापति, केशव टेकाम नयापारा फरसियां, विमला ध्रुवा, भागवत मरकाम मेचका, प्रेम सिंह सलाम, राम कुमार नेताम गेदरा, श्यामा मंडावी दुगली, सदाराम यादव देवगांव एवं गावों के संग्राहकगण उपस्थित रहे। 


जनजाति मोर्चा की ओर से सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए मोहन पुजारी, दिनेश्वरी नेताम, प्रेमलता नागवंशी, नरसिंह मरकाम, अनीता ध्रुव, महेश गोटा, खूब लाल ध्रुव, हीरामन सिंह ध्रुव को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह सभी समितियों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। 

जन चौपाल में वर्तमान सरकार से तेंदूपत्ता खरीदी दिवस 15 दिन करने, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भांति तेंदूपत्ता बोनस तथा पिछले वर्षों का प्राप्त बोनस भी दिये जाने, तेंदूपत्ता संग्राहक/हितग्राहियों को जीवन बीमा, चरण पादुका, साड़ी तथा संग्राहक परिवार के पढ़ाई करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति जैसे सुविधाएं पूर्व की भांति देने, अभ्यारण क्षेत्रों में निवासरत जनजाति परिवारों को पूर्व की भांति मुआवजा देने, जन घोषणा पत्र के अनुरूप तेंदूपत्ता प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित करने तथा तेंदूपत्ता मुंशियों को ₹12000 वार्षिक मानदेय देने की मांग रखी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !