SDM पर भड़के कांग्रेसी, एयरपोर्ट पर गाली-गलौज का वीडियो हुआ वायरल

 SDM पर भड़के कांग्रेसी, एयरपोर्ट पर गाली-गलौज का वीडियो हुआ वायरल



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया 

रायपुर/अंबिकापुर - सरगुजा जिले में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट में पुलिस और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों के बीच गाली-गलौज का मामला सामने आया है। जब स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर खड़े थे, उसी वक्त समर्थकों और पुलिस के बीच विवाद होना शुरू हो गया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता और श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद भी वहां मौजूद थे। लेकिन किसी ने झगड़े को रोकने की कोशिश नहीं की। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झगड़ा बढ़ता चला गया। हालांकि कुछ देर बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने शांति बनाए रखने को कहा तब जाकर मामला शांत हुआ।

मां महामाया एयरपोर्ट एंट्री करने से पहले कांग्रेस कर्यकर्ताओं ने SDM पर हमला बोलते हुए कहा कि, क्या आप लोगों को व्यवस्था संभालनी नहीं आती, इतना ही नहीं भारत माता के नारे लगाते हुए नजर आए। वायरल वीडियो में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !