ब्रेकिंग न्यूज....पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या

 ब्रेकिंग न्यूज....पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया 

रायपुर - बेमेतरा जिला के देवरबीजा पुलिस चौकी क्षेत्र के रौद्रा गांव में एक शख्स के सिर को पत्थर से कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मोहन साहू है. उसकी उम्र 40 साल है. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस चौकी देवरबीजा के अंतर्गत पड़ने वाले रौद्रा गांव में ही मोहन का शव मिला है. शव खून से सना पड़ा हुआ था. किसी ने बड़ी बेरहमी से मोहन के सिर पर पत्थर से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

बेमेतरा एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की ने बताया, "घटना की जानकारी मिलने के बाद साइबर सेल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !