श्री श्री रवि शंकर जी के अवतरण दिवस के अवसर पर गौरैया बचाओ अभियान की शुरुआत
धमतरी/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज - अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मानवतावादी संस्था आर्ट आफ लिविंग की धमतरी इकाई द्वारा संस्थापक श्री श्री रविशंकर के अवतरण दिवस 13 मई के उपलक्ष में गौरैया बचाओ अभियान की शुरुआत की गई
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए संस्था की प्रशिक्षक सुमिता पंजवानी ने बताया कि श्री श्री रविशंकर जी सदैव पर्यावरण संतुलन को विशेष महत्व देते हैं और इस पर कार्य करने हेतु संस्था के स्वयंसेवकों को प्रेरित करते रहते हैं
इसी तारतम्य में संस्था द्वारा गौरैया बचाओ अभियान की शुरुआत दिनांक 3 मई से की गई है जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक ग्वालियर निवासी श्री सुधीर कुशवाहा द्वारा हस्तनिर्मित बर्ड हाउस स्थापित किये जायेंगे
इसी सिलसिले में 3 मई को आर्ट आफ लिविंग द्वारा पहला बर्ड हाउस धमतरी जिला कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया एवं धमतरी जिले में आर्ट ऑफ लिविंग की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई इस अवसर पर संस्था प्रशिक्षक सुमिता पंजवानि,कोमल थवाईत एवम रमाकांत सरोज उपस्थित थे