साइकिल में फेरी करने वाले से हो जाए सावधान,अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

   साइकिल में फेरी करने वाले से हो जाए सावधान,अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया 

रायपुर/- दुर्ग शहर के पदमनाभपुर क्षेत्र के सुने मकानों में घटित चोरी के 5 मामलों में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, ये लोग साइकिल से घूम घूमकर पहले रेकी करते थे उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, सीसीटीव्ही फूटेज का पीछा करने पर आरोपियों के ठिकानों का सुराग पुलिस के हाथ लगा था, मामले मे चोरी गई 12000/-रूपये नगद, चांदी के सिक्के, सोने के ज्वेलरी के टुकड़े, और घटना में प्रयुक्त सायकल जब्त की गई है,

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने प्रेस को बताया कि, हाल ही में आदर्श नगर दुर्ग में घटित चोरी की घटना में सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर लगातार पीछा करने पर 2 संदेही पावर हाऊस भिलाई की तरफ जाते हुए दिखाई दिये थे,जो कि रिंग रोड स्थित एक सायकल दुकान में सायकल मरम्मत कराने हेतु छोड़कर पैदल घनी बस्ती में जाते हुए दिखाई दिए थे,

जिसके आधार पर टीम द्वारा पुनः सायकल लेने के लिये आने की संभावना जताई और सायकल दुकान के आसपाास दिनभर अपनी पहचान छुपाते हुए घेराबंदी की गई,इसी दौरान उक्त दोनों संदेही सायकल लेने के लिये सायकल दुकान पर जैसे ही आये घेराबंदी कर पकड़ लिया गया,

जो प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह किये पर कडाई से पूछताछ करने पर अपना नाम सैयद भोपाल और मोहम्मद हुसैन बिहार का होना बताया, आरोपियों ने बताया कि वो सायकल से फेरी लगाने के नाम पर पहले सुने मकानों की रेंकी किया करते थे फिर मौका देख घटना को अंजाम दे दिया करते थे,

जिससे बाद पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ओजार, घटना मे प्रयुक्त सायकल, नगदी रकम तकरीबन 12,000/- रूपये, चांदी के सिक्के व सोने का कुछ सामान बरामद किया गया,आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !