अजीबो-गरीब मामला...हॉस्पिटल में जन्में इस बच्चे की चर्चा दुनियाभर में होने लगी है
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया
रायपुर/जयपुर/ संसार में एक नई जिंदगी का आना अपने आप में चमत्कार है. भगवान ने हर जीव के जन्म का एक यूनिक समय और तरीका निश्चित किया है. इस समय में ही बच्चा गर्भ में बड़ा होता है. उसके सारे बॉडी पार्ट्स गर्भ में तैयार होते हैं.
हालांकि, जन्म के कई अजीबोगरीब मामले भी सामने आते हैं. इसी में से एक है पॉलीमेलिया. इस कंडीशन में बच्चों की बॉडी से एक्स्ट्रा पार्ट्स ग्रो कर जाते हैं. अभी तक इसके कुछ ही मामले सामने आए हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला राजस्थान से देखने को मिला. इस बच्चे का जन्म एक बेहद रेयर कंडीशन में हुआ. बच्चे की पीठ से एक तीसरा हाथ निकला हुआ था. राजस्थान के एक हॉस्पिटल में जन्में इस बच्चे की चर्चा तुरंत ही दुनियाभर में होने लगी.
जन्म के तुरंत बाद बना वीडियो
सोशल मीडिया पर इस बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे की पीठ पर एक एक्स्ट्रा हाथ नजर आया. इस हाथ में सिर्फ तीन उँगलियाँ नजर आई. वीडियो में बच्चे की नाभि में गर्भनाल नजर आ रहा है. यानी वीडियो को जन्म के तुरंत बाद ही बनाया गया था. बता दें कि पॉलीमेलिया वो कंडीशन है जहां बच्चे एक्स्ट्रा बॉडी पार्ट्स के साथ जन्म लेते हैं. ये बेहद रेयर केसेस में देखने को मिलता है.