12 लाख का गांजा जब्त अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

 

 12 लाख का गांजा जब्त अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार



कोंडागांव। केशकाल पुलिस ने कार से गांजा तस्करी करते झारखंड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त कार एवं 123 किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपए है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु जिले के सभी थानों को लगातार एनसीपी की कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहनों को चेक करने आदेश दिया गया है। इसी कड़ी में एडीशनल एसपी कोंडागांव दौलतराम पोर्ते एवं एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज को थाना केशकाल द्वारा नेशनल हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही संदिग्ध कार क्रमांक जेएच 08 बीडी 8837 को रोककर तलाशी लेने पर कार की डिक्की में भूरे रंग के 56 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जिसका वजन 123 किलो को जब्त किया गया। वाहन चालक कृष्ण कुमार पाल को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 44/23, धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार पाल (33 वर्ष) ग्राम घगराडीही झारखंड को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !