नल जल योजना के नाम पर 2 लाख की ठगी,केस दर्ज

 

नल जल योजना के नाम पर 2 लाख की ठगी,केस दर्ज



जगदलपुर। दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनार पाइकापारा में रहने वाली एक शासकीय खाद्यान में कार्य करने वाली युवती को ठगों ने फोन के माध्यम से अपने बातों में फंसाते हुए उसके बैंक की पूरी जानकारी लेने के बाद गांव में नल जल योजना के तहत मजदूर काम करने आने की बात कहते हुए उसे लिंक भेजकर उसमें पैसे आने का झांसा देते हुए उसके खाते से 1 लाख 81 हजार रुपए से अधिक की रकम निकाल ली, ठगी होने के बाद युवती ने इसकी जानकारी दरभा थाने में देने के साथ ही मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। दरभा थाना प्रभारी ने बताया कि पखनार पाइकापारा में रहने वाली चुगती ठाकुर (33 वर्ष) गांव के ही एक शासकीय लैंप्स में कार्य करती है, विगत माह के 26 मई को युवती को फोन आया कि गांव में नल जल योजना के तहत मजदूर आकर काम करेंगे, जिसके लिए उनके रहने के साथ ही खाने की व्यवस्था करनी है, इसके लिए ठेकेदार के द्वारा आपके खाते में पैसे भेजेंगे, जिसके लिए आप का खाता नंबर चाहिए।

युवती ने ठग के द्वारा बताए गए दिशा निर्देश को मानते हुए उसे अपने खाते में जमा पैसे की जानकारी भिड़े दिया, ठगों ने युवती को एक लिंक भी शेयर किया, जिसमें उसे 99 हजार भेजे जाने का एक डिटेल दिखाई दिया। युवती को ठगों ने बताया कि जिस नंबर से आप को जानकारी भेजी गई है, उसी नंबर में पैसे भेजे जाएंगे, जिसकी जानकारी गांव के सचिव को भेजा जाएगा, युवती ने बिना सोचे लिंक पर क्लिक करते हुए प्रोसेस में आगे बढ़ती चली गई, जहां ठगों ने युवती के खाते से 3 बार में 1 लाख 81 हजार 840 रुपए निकाल लिए, युवती के साथ हुए इस ठगी की जानकारी उसने गांव के सचिव को दिया, जिस पर सचिव ने भी उसे बताया की उसे भी फोन पर इसी तरह नल जल योजना के नाम पर फोन करते हुए पैसे भेजने की बात कही थी, युवती ने अपने साथ हुए ठगी की रिपोर्ट दरभा थाना में 7 जून को दर्ज किया गया, जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !