ग्राम पंचायत चर्रा,चरमुड़िया,नवागांव (उ )एवं दर्रा में रहेगा 27 जून को सामान्य अवकाश
त्रि स्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2023 के मद्देनजर
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जारी किया आदेश
धमतरी 19 जून 2023/छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा त्रि स्तरीय पंचातयों के आम एवं उप निर्वाचन 2023 के दौरान 27 जून को सम्पन्न होने वाले मतदान कार्य के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों/कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त अधिसूचना के परिपालन में धमतरी जिले के जनपद पंचायत कुरूद स्थित ग्राम पंचायत चर्रा, चरमुड़िया, नवागांव (उ) और दर्रा में स्थित शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों में 27 जून, मंगलवार को मतदान कार्य के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है तथा इस दिन सामान्य अवकाश का दिन भी होगा।