शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन पत्नी ने कराई अपने पति की हत्या... पत्नी गिरफ्तार

 


शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन पत्नी ने कराई अपने पति की हत्या... पत्नी गिरफ्तार


बिहार के जिला गया में हुई एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। लकडाही गांव के रहने वाले अशोक कुमार की शादी 29 मई को रेवती कुमारी के साथ हुई थी। अशोक 30 मई को अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। इसके अगले दिन यानी 31 मई को चौठरी रस्म के बाद अचानक अशोक गायब हो गया। परिजनों उसे हर जगह ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। फिर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

मृतक अशोक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि किसी दोस्त का फोन आने के बाद उनका भाई 31 मई की देर शाम बाहर गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। एक जून को अशोक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। किसी तेज धारदार हथियार से उसका गला काटा गया था। इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया।

एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी हिमांशु के नेतृत्व में टेक्निकल सेल और पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की। जांच में हैरान कर देने वाली बात सामने आई। मृतक की दुल्हन रेवती कुमारी के अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी पति को लग गई थी। लिहाजा, शादी की रस्मों के दौरान ही उसने अपने पति की हत्या की साजिश रच ली थी। रेवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने सारे राज खोलकर रख दिया।

आरोपी रेवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मौसेरे बहनोई से पति की हत्या करवाई थी, क्योंकि उसको इस अवैध संबंध के बारे में पता चल चुका था। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अशोक कुमार का शव 1 जून को बरामद किया गया था।

       प्रेमी का भी शव बरामद, उल़झी पुलिस

वहीं, 6 जून को रेवती के मौसेरा बहनोई उपेंद्र यादव का शव भी आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड से बरामद किया गया है। शव पर किसी तरह के कोई भी जख्म के निशान नहीं थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपेंद्र यादव की हत्या किसने करवाई, पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !