नगरी...गीतकारमुडा की टॉपर बेटी ने की हेलीकॉप्टर की सैर

 

नगरी...गीतकारमुडा की टॉपर बेटी ने की हेलीकॉप्टर की सैर


उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी- 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं में टॉप स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी शुरू हो चुकी हैं। करीब 78 स्टूडेंट्स को 15 अलग अलग राउंड में हेलकॉप्टर की सवारी कराई जा रही है। खुद शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भी स्टूडेंट्स के साथ हेलीकॉप्टर पर सवार हैं। अपने बच्चों को उड़नखटोले की सवारी करता देख पालकों में भी ख़ुशी हैं। इससे पहले टॉपर्स के पालकों से सहमति पत्र भी लिया गया था जिसके बाद आज सभी को हेलीकॉपटर की सवारी कराई जा रही हैं।

दीपिका, कक्षा दसवीं, 78.33% अंक के साथ प्रथम आई है। दीपिका के माता-पिता किसान हैं, खेती-किसानी करते हैं। दीपिका धमतरी जिले के ग्राम गीतकारगुड़ा में रहती है और उसने दसवीं की परीक्षा फरसिया में स्थित शासकीय विद्यालय में पढ़कर उत्तीर्ण की है। दीपिका बताती हैं कि आज बहुत अच्छा लग रहा है, मैं बहुत खुश हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हेलीकॉप्टर में बैठ सकूंगी, मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद उन्होंने मुझे यह मौका दिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !