लाखों का गांजा जब्त तस्करी में शामिल 7 महिला गिरफ्तार

 



लाखों का गांजा जब्त तस्करी में शामिल 7 महिला गिरफ्तार



रायपुर/ जगदलपुर- वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में नगरनार सीमा से लगे हुए ओडिशा से होने वाले गांजा तस्करी को रोकने तथा प्रभावी कदम उठाने के निर्देश पर अवैध रूप से गांजा परिवहन एवं बिक्री करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों से 2 लाख का गांजा जब्त किया गया एक स्कूटी व नगदी रकम 86500 रूपये जब्त किया। 

 नगरनार के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर ओडिशा से ग्राम तिरिया के तरफ से जगदलपुर की ओर एक सफेद रंग की स्कूटी में एक पुरुष व एक महिला बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर आ रहे हैं।

सूचना पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम तिरिच बाजार चौक के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर स्कूटी को रोककर चेक किया गया, नाम पता पूछने पर अपना मोहम्मद आसिफ (23) यूपी व देवी तबस्सुम (32) कोलकाता (पं. बंगाल) के रहने वाले बताया। उसके पास रखे बैग को चेक करने पर 20 किलो‌‌ 160 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी किमती 2 लाख 9 रु को जब्त किया गया तथा आरोपियों के द्वारा अपने मैनोरेण्डम कथन में बताया कि जगदलपुर से नफेदिन के कहने पर हम दोनों मो. हसन और खलील खान के साथ गांजा लेने ओडिशा के मजुर अहमद एवं सुवेन्दु चिनारा के पास गये थे। जिस पर थाना नगरनार पुलिस के द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों को धरपकड़ हेतु टीम बनाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 86,500 रूपये जब्त किया गया। आरोपियों मोहम्मद आसिफ (23 वर्ष) उ.प्र., देवी तबस्सुम (32) कोलकाता (पं. बंगाल), मजुर अहमद (30) उ.प्र., सुवेन्दु विनाश (24) ओडिशा, मोहम्मद हसन (20) उ.प्र., खलील खान (19 वर्ष) उ.प्र., नफेदिन (40) उ.प्र.को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय मेें पेश किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना नमस्नार में एन. डी. पी. एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !