आकाशीय बिजली की चपेट में ससुर और बहु की मौत दो की हालत गंभीर

 

 आकाशीय बिजली की चपेट में ससुर और बहु की मौत दो की हालत गंभीर 


रायपुर/जशपुर शनिवार को पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया. मानसून के साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है. अलग अलग इलाकों में बिजली गिरने से जनहानि के मामले आए हैं. जशपुर में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.घटना जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत भितघरा के पहाड़ी कोरवा आश्रित ग्राम राजपुर की है.

यहां के रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्य ससुर रतिया राम (68) व बहू दीनामती(20) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. मृतका की मां मंझनी बाई (50) पति समारू राम गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उनका इलाज चल रहा है.बारिश से बचने घर की छप्पर ठीक कर रहे थे.

बारिश को देखते हुए पहाड़ी कोरवा परिवार अपने घर का छप्पर ठीक कर रहे थे. मृतका की मां अपनी बेटी के घर आई हुई थी. सुबह से लगभग आधा छप्पर वे ठीक कर चुके थे और दोपहर को बारिश शुरू होने के बाद वे उसी कमरे से लगे बरामदे में आराम कर रहे थे.इस दौरान आकाशीय बिजली उस कमरे में गिर गई. जिसकी चपेट में आने से ससुर बहू की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !