नगरी के सभी मतदान केन्द्रों में किया गया 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और मतदाताओं का सम्मान
उत्तम साहू
धमतरी 30 जून 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं मतदाताओं का सम्मान किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड स्थित सभी मतदान केन्द्रों में 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और मतदाताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी श्रीमती गीता रायस्त, तहसीलदार श्री केतन भोयर के अलावा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित
रहे।