कौन होगा बीजेपी से मुख्यमंत्री का चेहरा.. छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर का बड़ा बयान

 

कौन होगा बीजेपी से मुख्यमंत्री का चेहरा.. छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर का बड़ा बयान 


रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने आसन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा पर दो टूक कहा कि इस विषय पर फैसला लेने के लिए संसदीय बोर्ड अधिकृत है। लोगों को सीएम चेहरे के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में बगैर चेहरे के भी जीत हासिल की है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल के पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान में शामिल होने के लिए एक दिनी राजनांदगांव के प्रवास पर पहुंचे माथुर ने कहा कि भाजपा बूथ जीतो-चुनाव जीतो के सिद्धांत पर विश्वास करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ से प्रभार बदलने के बयान पर कहा कि उनके कहने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। माथुर ने कहा कि नौ साल बेमिसाल के चलते लोकसभा के कलस्टर के तहत वह दौरे पर निकले हुए हैं। प्रभारी के तौर पर अब तक 36 विधानसभा में दौरा कर संगठन को मजबूत करने की दिशा में प्रयास किया है।

माथुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी राज्य में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को ही श्रेय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर कहा जा सकता है कि अगले विधानसभा में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस पर हमला करते माथुर ने कहा कि एक परिवार पर केन्द्रित राजनीति करने का भाजपा कड़ा विरोध करती है। भाजपा कार्यकर्ताओं के बदौलत ही देश में सत्तासीन है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !