दो भालुओं के बीच खूनी संघर्ष में मादा भालू की मौत

 दो भालुओं के बीच खूनी संघर्ष में मादा भालू की मौत


धमतरी/ बालोद जिले में दो भालुओं के बीच हुए खूनी संघर्ष में मादा भालू की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम नर्रा से लगे जंगल में एक मादा भालू का शव मिला है। मादा भालू के शव को देखने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि नर और मादा भालू के बीच भीषण लड़ाई हुई। इस लड़ाई में मादा भालू की मौत हो गई।

वन अधिकारियों ने मृत मादा भालू की उम्र लगभग सवा साल बताई है। वन विभाग द्वारा करहीभदर वन डिपो में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वन एवं वेटनरी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।



 



 



 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !