नगरी ब्लॉक में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार,आखिर किसके संरक्षण पर चला रहे फर्जी क्लीनिक
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया
धमतरी/नगरी - जिले के नगरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले कई गावों में क्लीनिक खोलकर बेधड़क इलाज कर रहे हैं और लोगों से बढ़ा चढ़ाकर फीस वसूली कर लूट रहे है, इतना ही नहीं घर में अवैध रूप से दवा भी भंडारण कर रखे है, नगरी और मगरलोड ब्लाक में जितने भी झोलाछाप डॉक्टर हैं सब प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर चार छह माह ट्रेनिंग लेने के बाद घर में बेधड़क इलाज कर रहे हैं और अपने आप को डॉक्टर घोषित कर रहे हैं। वही मरीजों से दवाई और इंजेक्शन के नाम पर नाजायज वसूली कर रहे है।
अवैध क्लीनिक खोल कर संचालन भी करते है तथा लोगो के घर जा जाकर इलाज भी करते है । जबकि कई ऐसे मरीज हैं जो उनके इलाज से ना तो ठीक हो रहे हैं और ना ही उनको लाभ मिल रहा है,
विभागीय अधिकारी भी मौन..?
आखिर इन झोलाछाप डॉक्टर पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुआ सोचने वाली बात है, सवाल उठ रहा है कि आखिर कब होगी इनके ऊपर कार्यवाही..? अब खबर चलने के बाद विभागीय अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं यह देखने वाली बात होगी।