धमतरी जिला में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही दो शराब कोचिया जेल दाखिल

 


धमतरी जिला में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही दो शराब कोचिया जेल दाखिल




उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ जिला आबकारी अधिकारी श्री ए के सिंह के मार्गदर्शन में जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

-कुल कायम प्रकरण- 2 गैरजमानती प्रकरण

कुल जप्त मदिरा- देशी मसाला मदिरा-12.78 लीटर

आरोपी का नाम पता-

1)श्री लीलाराम तारक s/o श्री तुलसीराम साकिन सिर्री थाना बिरेझर

जप्त मदिरा 5.4 लीटर देशी मदिरा मसाला शराब

प्रकरण-34(2),59(क)

2) श्री नरेंद्र वर्मा पिता श्री शिवकुमार साकिन खर्रा थाना बिरेझर 

जप्त मदिरा 7.38 लीटर देशी मसाला शराब

प्रकरण-34(2),59(क)

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री वैभव मित्तल,प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक श्री आशीष ध्रुव व आबकारी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !