गोठानों की जिलास्तरीय बैठक में सीईओ ने स्वीप गतिविधियों की दी जानकारी

 

गोठानों की जिलास्तरीय बैठक में सीईओ ने स्वीप गतिविधियों की दी जानकारी 


अधिकारी-कर्मचारी से पोस्टल बैलेट पेपर का उपयोग करने की अपील


गोठानों में मवेशियों की चारा व्यवस्था के लिए अधिकाधिक पैरा संग्रहण करने के दिये निर्देश


उत्तम साहू 

धमतरी/ जिला पंचायत सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत आवर्ती चराई गोठानों का जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमति रोक्तिमा यादव ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए मैदानी अधिकारियों को ड्यूटी के साथ मतदान के अधिकार और कर्तव्य की जानकारी दी गई। भारत में निर्वाचन आयोग की पहल पर भारत में हर चुनाव को महापर्व की तरह मनाया जाता है यही कारण है कि निर्वाचन आयोग इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि हर चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो। कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। नौकरी के दौरान जो लोग अपने चुनाव क्षेत्र में मतदान नहीं कर पाते हैं उन लोगों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था की जाती है। जब ये लोग पोस्टल बैलेट की मदद से वोट डालते हैं तो उन्हें सेवा मतदाता या अनुपस्थित मतदाता कहा जाता है। चुनाव आयोग द्वारा पहले ही चुनावी क्षेत्र में डाक मतदान करने वालों की संख्या को निर्धारित कर लेता है। इसलिए केवल उन्हीं लोगों को पोस्टल बैलेट भेजा जाता है। मतदाता द्वारा अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देकर पोस्टल बैलेट को डाक या इलेक्ट्रानिक तरीके से वापस चुनाव आयोग के समक्ष अधिकारी को लौटा दिया जाता है। पोस्टल बैलेट का उपयोग कौन कर सकता है के संबंध में स्वीप जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत खाली पोस्टल बैलेट को सेना और सुरक्षा बलों को इलेक्ट्रिक तौर पर भेजा जाता है। जिन इलाकों में इलेक्ट्रिक तरीके से पोस्टल बैलेट नहीं भेजा जा सकता है वहां पर डाक के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजा जाता है। चुनाव में कुछ लोग जैसे सैनिक, चुनाव ड्युटी में तैनात कर्मचारी, देश के बाहर कार्यरत सरकारी अधिकारी, प्रिवेंटिव डिटेंशन में रहने वाले लोग, 80 वर्ष से अधिक की उम्र के वोटर, दिव्यांग व्यक्ति चुनाव में मतदान नहीं कर पाते हैं ऐसे लोगों के लिए निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई।  

सीईओ जिला पंचायत ने आवर्ती चराई के 48 गौठान में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, विक्रय, पैरा संग्रह, गौठान में आजीविका मूलक गतिविधियों तथा सहकारी समितियों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट वितरण एवं भण्डारण की जानकारी पर निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गोठानों में पखवाड़े भर में शून्य गोबर खरीदी हुई है तथा कन्वर्जेंस का प्रतिशत भी कम है ऐसे गोठानों में जवाबदेही के साथ तत्काल बढ़ाने एवं गांव के पशु पालकों का भी पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये। गोठान में वर्मी शेड नहीं होने के कारण वर्मी कम्पोस्ट रूपांतरण प्रभावित हो रही है ऐसे गोठानों में पाली बैग वर्मी टांका स्थापित कर ऐजेंसी परिवर्तन के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत तिर्रा गोठान में खरीदी किये गये गोबर में दीमक लगने की समस्या तथा पानी की समस्या निर्मित हो रही है वहां पशु शेड की कार्ययोजना बनाने, पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा सभी पैरामीटर में प्रगति लाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। ग्राम पंचायत जंवरगांव के गोठान में नल जल योजना के तहत पानी की आ रही समस्या का समाधान तत्काल करें। माटेगहन, बरारी, भंवरमरा, मथुराडीह, बिन्द्रानवागांव, लीलर के गोठान में पाली बैग वर्मी कम्पोस्ट टांका से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत बिरझुली, सोनझरी, कोंगेरा, मैनपुर, बिलभदर के गोठान में शिविर लगाकर पशु पालकों का पंजीयन करवाने पशुधन विकास को विभाग को निर्देशित किया गया। बोरई, बोइरगांव, मुड़केरा, गिरहोलाडीह, मारागांव, भण्डारवाड़ी, सिंगपुर गोठान में गोबर खरीदी निर्धारित खरीदी से कम है वहीं समूह की महिला सदस्यों द्वारा अतिरिक्त गोबर एकत्रित कर टांका में डाला गया जिसके कारण कन्वर्जन का प्रतिशत परिलक्षित हो रही है का निराकरण करने के निर्देश सीईओ जिला ने दिये। सबसे पहले वनमंडलाधिकारी, उपसंचालक पशुधन विकास विभाग, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी, सीईओ जनपद पंचायत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में छिपलीपारा, गजकन्हार के गोठान में वर्मी शेड निर्माण कार्य नहीं होने के कारण गोबर खरीदी प्रभावित हुई है जिसे आगामी तीन दिवस के भीतर पूर्ण करावें। भड़सिवना, बेन्द्रापानी के गोठान में लगातार पानी की समस्या उत्पन्न होने पर सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि स्थानीय स्तर पर समस्या का समाधान की जावें। वहीं बोड़रा गोठान में महिला स्वसहायता समूह की सहभागिता अपेक्षाकृत कम होने के कारण कहा कि उन्हें बैठक आयोजन कर सक्रिय भागीदारी निभाने निर्देशित किया गया। सलोनी गोठान में 29 क्विंटल गोबर की खरीदी हुई है किंतु पोर्टल में एंट्री नहीं होने के कारण प्रगति अल्पदर्शित हो रही है तत्काल पोर्टल एंट्री करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। 

आवर्ती चराई गोठान की समीक्षा में सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि शासन की मंशानुसार मवेशियों की चारा व्यवस्था के लिए गोठानों में अधिकाधिक पैरा संग्रहण करने तथा गोधन न्याय योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। 


  

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !