राजीव नगर की शहीद कप का प्रथम संस्करण बरेठीनबाहरा के नाम

0

 राजीव नगर की शहीद कप का प्रथम संस्करण बरेठीनबाहरा के नाम

प्रथम विजेता को विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने दी पचास हजार रूपये 


उत्तम साहू नगरी 

धमतरी/नगरी - राजीव ग्राम दुगली शहीद निर्मल सिंह नेताम की याद में आठ दिवसीय छ.ग.राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट रात्रिकालीन प्रतियोगिता का समापन हाई स्कूल दुगली मैदान में हुई। इस प्रतियोगिता में धमतरी, कोंडागांव,कांकेर,बालोद, गरियाबंद और रायपुर, जिलों की 62 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन डायमंड क्रिकेट क्लब दुगली के तत्वावधान में हुआ।इस दौरान आयोजक समिति के संरक्षक हेमन्त मंडावी, अध्यक्ष नशुरूद्दीन शेख उपा.संजय सेन और सचिव बी.एल.मंडावी ने बताया प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य शहीद निर्मल सिंह नेताम की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद के परिजनों को सम्मान देना बताए



प्रतियोगिता की अपार सफलता पर आयोजक परिवार के मार्गदर्शक सुरेन्द्र राज ध्रुव एवं कुलदीप साहू की अहम भूमिका रही प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से हुई, इस मौके पर डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि खेल मानव जीवन का आवश्यक हिस्सा है स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास को भी मदद करता हैं, विधायक ने आगे कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार भी ग्रामीण प्रतिभा को निखारने छत्तीसगढ़ीया खेल को प्रमुखता से 

सरकार के योजना में स्थान दी है। प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले के दौरान क्रिकेट क्लब भेन्ड्री जिला धमतरी एवं बरेठीनबाहरा जिला-कांकेर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला,भेन्ड्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए जवाब में बरेठीनबाहरा के बल्लेबाजों ने 4 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिये और शहीद कप के ओरिजिनल सरताज बने।समापन एवं पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव रही,अध्यक्षता तुलसी राम मंडावी सरपंच कोलियारी ने की बतौर अतिथि लखनलाल ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू नगरी,कैलाशनाथ प्रजापति बेलरगांव, राजाराम मंडावी पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, ठाकुर शिव परिहार,जावेद मेमन,अक्तर खान,पेमन स्वर्णबेर,कुलदीप साहू प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,भरत लहरें, कैलाश बिसेन,किर्ती मरकाम जनपद सदस्य गट्टासिल्ली,सरपंच रामकुवर मंडावी दुगली, शिवप्रसाद नेताम कौव्हाबाहरा,आशीष नाग,सहित क्षेत्र के सम्माननीय जनों के साथ आयोजक परिवार के खिलाड़ी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

आयोजक परिवार की एतिहासिक सम्मान और हजारों की संख्या में मैदान में दर्शक,और सुनियोजित आयोजन से प्रभावित होकर विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने प्रथम विनर को‌50,हजार की राशि आयोजक समिति को ससम्मान भेंट की। आठ दिनों की प्रतियोगिता में ग्रामीणों ने हर रात आयोजक समिति और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने मैदान में पहुंचते रहे, फायनल मुकाबले को सपोर्ट करने महिलाओं के साथ लड़कियां भी भारी संख्या में मौजूद रहें।

प्रतियोगिता का मैन आफ द सीरीज भूपेन्द्र कुमार बरेठीनबाहरा,बेस्ट बालर लक्की भेन्ड्री,बेस्ट बैट्समेन राकेश कुमार बांधा रहेध

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !