अस्पताल में गैंगरेप,डाक्टरों‌ ने‌ महिला मरीज के साथ किया हैवानियत.. एक गिरफ्तार

 

अस्पताल में गैंगरेप,डाक्टरों‌ ने‌ महिला मरीज के साथ किया हैवानियत.. एक गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने अपने साथी संग मिलकर एक महिला मरीज के साथ गैंगरेप किया. मामला खोड़ा इलाके का है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, उसका साथी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दरअसल, दिल्ली के रोहिणी इलाके की रहने वाली एक महिला काफी समस ये बीमार थी. उसे जब गाजियाबाद के खोड़ा स्थित डॉक्टर साकिब के क्लिनिक के बारे में पता चला तो उसने वहां कॉल किया. डॉक्टर साकिब से बात की. डॉक्टर ने महिला को भरोसा दिलवाया कि वह उसकी बीमारी जड़ से मिटा देगा. महिला भी डॉक्टर की बातों में आ गई.

लेकिन डॉक्टर का इरादा तो कुछ और ही था. 7 जून को महिला पहली बार डॉक्टर साकिब के क्लिनिक पहुंची. डॉक्टर ने महिला मरीज को कुछ दवाएं दीं. लेकिन उन दवाओं से जब महिला को फर्क नहीं पड़ा तो डॉक्टर ने दोबारा उसे क्लिनिक बुलाया. 19 जून को महिला फिर से क्लिनिक गई.

लेकिन तब डॉक्टर ने उसे नशे का इंजेक्शन दे दिया. फिर अपने एक साथी डॉक्टर जकी के साथ मिलकर महिला से गैंगरेप किया. महिला को जब होश आया तो उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. इसके बाद डॉक्टर ने उसे चेतावनी देते हुए कहा कि इस बारे में अगर किसी को बताया तो वह उसके वीडियो को वायरल कर देगा जो उसने गैंगरेप के समय बनाया है. महिला डर गई और शर्म के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई. लेकिन महिला ने हिम्मत जुटा कर सोमवार को आरोपी डॉक्टर और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. पीड़िता के अनुसार, डॉक्टर ने उसे खुद बताया था कि वह उससे पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज किया और आरोपी डॉक्टर साकिब को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन दूसरा साथी डॉक्टर जकी अभी फरार है. उसकी तलाश जारी है.




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !