नगरी...पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार का खेल बदस्तूर जारी
जिस सड़क की रिवीजन की जरूरत नहीं उसे किया गया रिवीजन
मामला रमेश नाहटा के घर से चुरियारा पारा बाईपास का
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी - कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का ऐसा खेल चल पड़ा़ है कि विकास औंधे मुंह गिर गया है और विकास की खूबसूरत तस्वीरें बदसूरत चेहरे का रुप ले लिया है,आप को बता दें कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए सड़क पर डामर पोताई कर लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है
जी हां हम बात कर रहे हैं नगरी के चुरियारा बाईपास की जिस सड़क की रिवीज़न की जरुरत नहीं थी उसे फिर से लीपापोती कर लाखों रुपए गोलमाल किया गया है सडक के दोनो ओर सोलडर को खोदकर सडक की फिटनेस बढाने की नीयत से एक सेमी डामरीकरण करके छह सेमी तक बिल बनाने के लिए दोनो पटरियों के जमे हुए सोलडर को खोदकर छोड दिया गया है जबकि डामरीकरण उपरांत तत्काल सोलडर को भरने रोलिंग करनी होती है.ताकि बरसात मे आम जन को आवागमन में असुविधा न हो लेकिन लोक निर्माण विभाग नगरी के द्वारा बगैर सोल्डर फिलिंग किए ठेकेदार को लाभ पहुंचाया गया है उक्त अधिकारी के नगरी अनुविभाग में जब से पदस्थ हुआ है तब से नगरी के आसपास अनेक ऐसे सडकों के डामरीकरण मे घटिया तरीकों से कार्य संपादन हुआ है, उक्त अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलते फोन लगाओ तो फोन रिसीव नहीं करते, नगरवासियों ने सड़क रिवीजन कार्य की जांच करने एवं सड़क किनारे खोद कर छोड़े सोल्डर में अतिशीघ्र मुरम डाल कर रोलिंग करने की मांग की है
बहरहाल इस पर ना तो भाजपा नेता और कांग्रेसी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है, इसके वजह से अधिकारी के हौसले बुलंद हैं, उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि यदि जांच हो जाए तो प्याज के छिलके की तरह परत दर परत भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा