बैंक में लगी आग, मची अफरा-तफरी आस-पास के लोग सहमे

 

बैंक में लगी आग, मची अफरा-तफरी आस-पास के लोग सहमे



रायपुर/ दुर्ग जिले के पाटन स्थित HDFC बैंक में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को इलेक्ट्रीशियन के वायरिंग करने के बाद आज रविवार सुबह 8 बजे शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से बैंक में आग लग गई। आग लगने की वजह से आस-पास में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को इसकी सुचना दी गई।

इस घटना के बारे में पाटन थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि" बैंक परिसर में आग लगने की वजह से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जलकर राख हो गए. बैंक के अंदर कैश, लॉकर और एटीएम सेंटर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है." इस घटना के बाद मौके पर बैंक के अधिकारी पहुंच गए. गनीमत थी कि आज बैंक में छुट्टी का दिन था. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. नहीं तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था.


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !