साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा पर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई शिकायत

 


साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा पर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई शिकायत 



उत्तम साहू नगरी 

रायपुर, 10 जून, शनिवार । सोशल मीडिया (फेसबुक) पर विगत दिनों हमारे साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करते हुए साहू समाज को नीचा दिखाने का कुत्सित प्रयास करने वाले व्यक्ति के खिलाफ छःग प्रदेश साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के नेतृत्व मे एकजुटता दिखाते हुए नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी साइबर सेल, सिविल लाइन शाखा में लिखित शिकायत दर्ज करवाई और आरोपी को कठोर से कठोर दंड देने की मांग की ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो

उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द आरोपी को कठोर सजा दिलाने का आश्वासन दिया है 


ज्ञापन देने मे मुख्य रूप से प्रदेश युवा प्रकोष्ठ , संगठन सचिव कामत साहू, संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू, जिला संयोजक देवदत्त साहू, सुमीत राज साहू, दिवाकर साहू, विक्की साहू, मनीष साहू, नीलू साहू, डोमार प्रसाद साहू, दिलीप साहू, विनय साहू, राहुल साहू, संजीव साहू, गेंदराम साहू, जागेश्वर साहू, होमन साहू, धन्नू साहू, नीलकंठ साहू, मनीष साहू ,महेश साहू ,उमेश साहू सहित सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !