पति की गला घोट कर हत्या, हत्यारिन पत्नी ने कहा मेरे अंदर भूत है…जाने पूरा मामला

 पति की गला घोट कर हत्या, हत्यारिन पत्नी ने कहा मेरे अंदर भूत है…जाने पूरा मामला


रायपुर/ दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने अपने पति का मर्डर कर दिया। उसके बाद आरोपी महिला अपने बाल काटकर आग में जलाने लगी। जब मृतक का भाई वहां पहुंचा तो महिला ने उससे कहा कि मेरी आत्मा ने तेरे भाई को मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर मृतक के भाई अनूप सोनी ने पुलिस को घटना की सूचना देते बताया कि, उसकी भाभी संगीता सोनी (35 साल) मानसिक रूप से बीमार थी। गुरुवार देर रात 11:30 बजे के करीब उसने अपने पति दिलीप सोनी (45 साल) की हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कृष्णा नगर बजरंग चौक सुपेला का है।

मृतक के भाई के अनुसार, दिलीप सोनी के घर से देर रात धुंआ निकल रहा था। इसके बाद उसने अपनी बहन को बुलाया और दिलीप के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। तो आरोपी महिला बोली तेरे भाई को मार दी हूं। मैं काफी घबरा गया था। संगीता को दरवाजा खोलने के लिए बोला लेकिन नहीं खोला। इसके बाद छत के रास्ते गया और अंदर देखा तो भाई बेड पर मरा पड़ा था और संगीता शव के पास जमीन पर आग जलाकर बैठी थी।

अनूप सोनी के अनुसार, उसकी भाभी संगीता बेड के बगल से आग जलाकर बैठी थी। वह हंसिया से अपने बाल काटकर आग में डाल रही थी। उसके हाथ में एक दुपट्टा था। उसे भी वह जला रही थी।

बताया गया है कि संगीता गरियाबंद जिले की रहने वाली है। 15 साल पहले उसकी शादी सुपेला निवासी दिलीप से हुई थी। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अरमान (14 साल) और छोटा (समीर 12 साल) घटना के दिन अरमान अपने मामा के घर गया था और समीर रात में अपनी बुआ के घर जाकर सोया था। संगीता की तबीयत पिछले तीन चार दिनों से खराब थी। बताया गया है कि, जब सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची तो संगीता काफी आक्रामक हो गई थी। वह घर वालों को गालियां दे रही थी। साथ ही बार-बार कह रही थी कि उसके अंदर भूत है। पुलिस ने संगीता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !