BJP के कमीशनखोरी के इल्जाम पर, CM बघेल का पलटवार कहा भाजपा ने 15 सालों में सिर्फ कमीशन खाया, इसलिए 15 सीटों पर सिमट गई
रायपुर/कवर्धा - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा, भाजपा सरकार ने 15 सालों में सिर्फ कमीशन खोरी का काम किया. भाजपा सरकार ने चप्पल, टिफिन, मोबाइल, टैबलेट वितरण योजना में कमीशन खाने का काम किया. डॉ. रमन सिंह खुद को चावल वाले बाबा कहलवाते थे, लेकिन उन्होंने चावल, धान खरीद में गड़बड़ी कर घोटाला किया. भाजपा 15 सालों तक छत्तीसगढ़ में सरकार में रही, लेकिन पिछले चुनाव में 15 सीटों पर सिमट गई. ये इस बात का सबूत है कि, भाजपा सरकार ने जनता के लिए कार्य करने के बजाय जनता को छलने का कार्य किया है.
आगे सीएम बघेल ने कहा, भाजपा की सरकार में बड़ी तादाद में राशन कार्ड बनते थे, लेकिन चुनाव के बाद 15 लाख राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए. चप्पल वितरण योजना का तो यह हाल की हितग्राही को एक चप्पल 6 नंबर की तो दूसरी चप्पल 8 नंबर की मिलती थी. भाजपा ने हमेशा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों को अपमानित करने का काम किया है.
वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, जिसे मौका मिलते हैं और जिनके दिल में कांग्रेस होती हैं. वह संगठन को मजबूत करने व देश के नव निर्माण के लिए कुछ न कुछ अवश्य कर दिखाते हैं. कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर भी ऐसे शख्स हैं, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी जूझकर बड़े से बड़े काम कर जाते हैं. कवर्धा के ग्राम छिरहा में भव्य राजीव भवन का निर्माण इसका एक उदाहरण है. इसके लिए मंत्री अकबर भाई बधाई के पात्र हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, उनकी सरकार पुरखों के सपनों को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी के संतानों की सेवा के लिए कार्य कर रही है. कांग्रेस सरकार अपनी योजनाओं के जरिए जनता के जेब में सीधे पैसे डाल रही है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के अलावा बेरोजगारी भत्ता का पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में डाल रही है. पिछली सरकार 07 तरह के लघु वनोपज की खरीदी करती थी. अब 65 प्रकार की लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है.
स्वामी आत्मानंद स्कूल के जरिए मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, दाई-दीदी क्लीनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के जरिए लोगों तक पहुंच दवाइयां उपलब्ध कराकर इलाज किया जा रहा है. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को भरपूर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है. कांग्रेस की सरकार जिस तरह अपनी न्याय योजनाओं से लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, उससे प्रदेश में खुशहाली का वातावरण है. इसे देखकर भाजपा काफी दुखी हो रही है.