दो युवतियों से शादी कर, सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचा युवक, हिंदू संगठन और लोगों ने की‌ जमकर पिटाई

 दो युवतियों से शादी कर, सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचा युवक, हिंदू संगठन और लोगों ने की‌ जमकर पिटाई

 


रायपुर/सरगुजा - अंबिकापुर न्यायालय परिसर के सामने उस वक्त हंगामा मच गया. जब कोंडागांव से आई दो युवतियों के साथ एक मुस्लिम युवक नोटरी से शादी सर्टिफिकेट बनवाने की बात सामने आई. जिसके बाद न्यायालय परिसर में मौजूद लोगों और हिंदू संगठनों को पता चलने पर मौके पर पहुंच गए और मारपीट की नौबत आ गई.

दरसअल अंबिकापुर न्यायालय परिसर के बाहर आज दोपहर उस वक्त अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई. जब कुछ युवकों के द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. मार खाने वाला युवक दो युवतियों के साथ था. युवतियों से जब पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई थी वह दोनों बस्तर जिला के कोंडागांव क्षेत्र की है. उनमें से एक युवती गुजरात में काम भी करती थी. किसी तरह से उनकी पहचान रामानुजगंज के व्यक्ति से हुई. उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राहुल बताया. नौकरी का झांसा देकर युवक ने दोनों युवती को अंबिकापुर बुलाया. दोनों को गुजरात भेजने की तैयारी थी.इसके लिए उक्त व्यक्ति न्यायालय में शादी के लिए नौकरी के पास कागजात बनवा रहा था. उस दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति एक विशेष समुदाय का है. इसकी जानकारी लगने पर शहर के कई युवक वहां पहुंच गए और उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी. मार खाने वाले युवक के मोबाइल के जरिए अभी पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी हैं. 

फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. इधर सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि मामला संवेदनशील है. न्यायालय परिसर के बाहर मारपीट के घटना की सूचना मिली थी. वहां से एक व्यक्ति वह दो युवती को लाया गया है. युवतियों के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. कि गौरतलब खुद का नाम राहुल बताकर विगत 3 साल से धोखा देते हुए रामानुजगंज के एक व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर दो युवतियों को बस्तर जिला के कोंडागांव क्षेत्र से अंबिकापुर बुलवाने और न्यायालय में नोटरी से शादी का सर्टिफिकेट बनवाने का मामला सामने आया है. नोटरी के पास सर्टिफिकेट बनवाते दौरान उक्त व्यक्ति का एक विशेष धर्म का होने पर जब जानकारी मिली तब वहां कई लोग पहुंच गए और उक्त व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !