अभ्यारण्य संघर्ष समिति रिसगांव एवं किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा द्वारा 18 जुलाई को प्रस्तावित मुख्यमंत्री निवास घेराव स्थगित

 

 

अभ्यारण्य संघर्ष समिति रिसगांव एवं किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा द्वारा 18 जुलाई को प्रस्तावित मुख्यमंत्री निवास घेराव स्थगित

मांग पूरी होने पर समिति के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त

उत्तम साहू 

धमतरी 14 जुलाई 2023/अभ्यारण्य संघर्ष समिति रिसगांव एवं किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा के संयुक्त तत्वावधान में आज ग्राम रिसागांव में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के समक्ष मुरूम सड़क स्वीकृति, स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस तथा कर्मचारी की व्यवस्था, हाईमास्ट लाईट, प्राथमिक शाला भवन रिसगांव का उन्नयन कार्य की स्वीकृति, क्षेत्र में जीयो टावर की स्थापना की स्वीकृति, आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति संबंधी मांगे रखी गयी थी। उनकी मांगों पर कलेक्टर श्री रघुवंशी ने संवेदनशीलता से विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान की है। क्षेत्र की विकास संबंधी मांगे पूरी हो जाने से समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यारण्य संघर्ष समिति रिसगांव एवं किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा द्वारा 18 जुलाई को प्रस्तावित मुख्यमंत्री निवास घेराव को स्थगित रखने की सहमति दी गयी है। 

बैठक में नगरी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, एसडीओ वन विभाग सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !