अनियमित कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए...अमित जोगी

 


अनियमित कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए...अमित जोगी


कांग्रेस ने किया लाखों अनियमित कर्मचारियों के साथ धोखा 

छत्तीसगढ़ की जनता की हितों के फैसले के लिए ना श्री नरेंद्र मोदी और ना श्री राहुल गांधी के अनुमति की जरूरत 

उत्तम साहू 

रायपुर,छत्तीसगढ़, दिनांक 14 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले नियमितीकरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सैकड़ों अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नया राजधानी स्थित धरना प्रदर्शन स्थल तूता में धरने पर हैं जिनको अपनी पार्टी की ओर से समर्थन देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और अनियमित कर्मचारियों के मंच से दहाड़ लगाते हुए इस दौरान धरना अमित जोगी ने कहा कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल को उनका वादा याद दिलाते हुए अमित जोगी ने कहा आपने अनियमित कर्मचारियों के मंच से 14 फरवरी 19 को वचन दिया है कि वर्ष 2019 किसानों के लिए और वर्ष 2020 कर्मचारियों का होगा लेकिन आज 2023 हो गया सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया गया। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी ना करने तथा आउटसोर्सिंग बंद करने का वादा किया है। 

सरकार अपने बजट का 2 प्रतिशत अनियमित कर्मचारियों के लिए खर्चा करने का साहस नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा वर्ष 2023-2024 में जोगी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में पहला हस्ताक्षर अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की फाइल में करेंगे इसके लिए ना तो श्री नरेंद्र मोदी जी से और ना ही श्री राहुल गांधी से अनुमति लेने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि अनियमित मोर्चा ने अनियमित कर्मचारियों जिसमें संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रम आयुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक,प्लेसमेंट, मानदेय, अंशकालिक, जवाबदार ठेका के नियमितीकरण करने की मांग की है।   

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !