दुर्घटना में मृत दो लोगों के परिजनों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उत्तम साहू
धमतरी 12 जुलाई 2023/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत दो लोगों के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद से 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरलोड तहसील के मेघा निवासी श्री जितेन्द्र निषाद की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पिता श्री गंगाराम निषाद को 25 हजार रूपये और ग्राम दमकाडीह के श्री रामकुमार निषाद की दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती बेदीन बाई को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।