बासीन में शाला प्रवेश उत्सव में शहद से बच्चों का मुँह मीठा कराकर प्रवेश दिलाया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी- वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठेनही के आश्रित ग्राम बासीन में प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष नगरी, अध्यक्षता बिदेलाल नागेश, एवं जनपद सभापति श्यामंत बिसेन, महेश साहू मंडल कोषाध्यक्ष, भागवत प्रजापति एवं सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले नये बच्चों को अतिथियों ने गुलाल-पुष्प से स्वागत कर शहद से मुँह मीठा करा कापी पुस्तक, गणवेश भेंट कर प्रवेश दिलाया।
जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने सभी पालकों से बच्चों को निरंतर शाला भेजने और समिति के पदाधिकारियों से शाला की निरंतर देखरेख करने निवेदन किया। साथ ही हर सुख दुःख में साथ देने व गांव की समस्या को अपनी समस्या समझते हुए समाधान करने की बात कही।
इससे पूर्व शाला विकास समिति के वरिष्ठ बिदेलाल नागेश और प्रधान पाठक सुरेन्द्र प्रजापति ने ग्राम और विद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी दी। इस दौरान पालकगण, समूह की महिलाएं, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक सुरेन्द्र प्रजापति, कंवर एवं शाला के बच्चे उपस्थित थे।