मुनईकेरा स्कूल में सरपंच ने बच्चों का मुंह मीठा कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी- आदिवासी नगरी विकासखंड के ग्राम मुनईकेरा में प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम सरपंच महेन्द्र नेताम, समिति के अध्यक्ष परमेश्वर मंडावी, सदाराम यादव और प्राथमिक शाला के शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले नये बच्चों को अतिथियों ने गुलाल-पुष्प से स्वागत कर मुँह मीठा करा कापी पुस्तक, गणवेश भेंट कर प्रवेश दिलाया। सरपंच महेन्द्र नेताम ने सभी पालकों से बच्चों को निरंतर शाला भेजने और समिति के पदाधिकारियों से शाला की निरंतर देखरेख करने निवेदन किया।
साथ ही प्राथमिक शाला मुनईकेरा के शिक्षक का पदोन्नति पश्चात स्थानांतरित होने पर समिति ने शाॅल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान शाला विकास समिति के पदाधिकारी, समूह की महिलाएं, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के के ध्रुव, स्थानांतरित शिक्षक वर्धमान सिन्हा एवं शाला के बच्चे उपस्थित थे।