बड़ौदा आरसेट में प्रशिक्षण के लिए आवेदन 23 जुलाई तक आमंत्रित
उत्तम साहू
धमतरी 19 जुलाई 2023/ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में दस दिवसीय मशरूम उत्पादन और 13 दिवसीय सॉफ्ट टॉय निर्माण प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए 18 से 45 साल तक आयु के ग्रामीण इच्छुक महिला एवं पुरूषों से आगामी 23 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त इन प्रशिक्षणों के दौरान उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। आवश्यक दस्तावेज प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 97559-17024, 73899-43193, 88398-05049 और 93997-44532 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

