ग्राम पंचायत घठुला में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ
उत्तम साहू
नगरी - हरेली त्योहार से पूरे प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हो चुका है इसके तहत ग्राम पंचायत घठुला मे सरपंच राजू सोम के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया,
कार्यक्रम में श्रीमती कविता पवार जनपद सदस्य नगरी विशेष अतिथि मोनू साहू उपसरपंच, राजेश तिवारी प्राचार्य,सोहन सोम,नरेश कौशल, पुनारद मरकाम,रवि साहू,यश साहू,रवेन्द साहू,कान्ति ध्रुव,अंबिका यादव,ब्रिजबती कुंजाम,भावना मरकाम,ईश्वर पटेल,संजय रेड्डी व खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति मे ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया गया