ओबीसी दिवस की तैयारी बैठक धमतरी में 23 जुलाई को
उत्तम साहू
धमतरी : आगामी 10 सितंबर को होने वाली ओबीसी दिवस की तैयारी एवम रुपरेखा पर चर्चा के लिए अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू संस्थापक ओबीसी संयोजन समिति छ ग एवम राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ की उपस्थिति में 23 जुलाई दिन रविवार को शिवम प्लानेट्स, यामाहा शोरूम धमतरी में सुबह 11:00 बजे रखा गया है
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिन्हा जी ने सीडब्ल्यूसी मेंबर्स,सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश के तमाम पदाधिकारी एवं पूर्णकालिक प्रचारको को उपस्थिति रहने की अपील किया हैं। उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर साहू जी ने बताया कि ओबीसी दिवस में देशभर से नामी गिरामी चेहरे बड़ी संख्या में शामिल होंगें