शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के तहत विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई
नगरी/ आज दिनांक 21/7/ 2023 को नगरी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में तीन सौ विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से संबधित जानकारी दिया गया, गौरतलब है कि भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज धमतरी से केरियर काउंसलर फनेद्र भारती जोशी[इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन विभाग] रमेश कुमार चौधरी, सुनील कुमार बंदे के द्वारा तकनीकी शिक्षा के प्रति रुझान एवं भविष्य निर्धारण के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान किया, आपको बता दें कि तकनीकी शिक्षा किसी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। निर्माण के हर क्षेत्र में तकनीशियनों की जरूरत होती है। तकनीकी शिक्षा एक विशिष्ट प्रकार का शिक्षा रुप है जिनका व्यक्ति और समाज के साथ अभिन्न समन्वय है। जो कि शिक्षा विशेष व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, उसे तकनीकी शिक्षा के रूप में जाना जाता है।
यह कैरियर गाइडेंस विद्यार्थियों के लिए बहुत ही रोचक एवं प्रभावशाली रहा, इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य ए.अग्रवाल का योगदान सराहनीय रहा।