किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ 27 जुलाई को
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी- देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी 27 जुलाई 2023 को पूरे देश में एक लाख पच्चीस हजार किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ करेंगे, जिसमें किसानों को खेती से संबंधित पूरी जानकारी एक साथ एक जगह मिल जाएगी। प्रधानमंत्री अपने 9 वर्षों के सफल कार्यकाल में अनेकों योजनाओं के साथ-साथ किसानों की आय दोगुना करने के लिए लगातार किसान हित में कार्य कर रहे हैं। किसानों को रासायनिक खाद में सब्सिडी देकर प्रति एकड़ लगभग 10 से 12 हजार देकर बड़ी राहत पहुंचाया है। कृषि यंत्रों में भी सब्सिडी देकर लाभ पहुंचा रहे हैं।किसान सम्मान निधि के रूप में प्रतिवर्ष ₹6000 दे रहे हैं। धान खरीदी में इनका 51 हजार करोड़ रुपए दिए।
जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50% से अधिक वृद्धि हुआ है, और उज्ज्वला योजना द्वारा लाखों किसानों को सोलर पंप दिया जा रहा है। वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार किसानों के साथ छलने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा करोड़ों का गोबर घोटाला उजागर हुआ है। कांग्रेसी सरकार घोटाले पर घोटाले किए जा रही है। सिहावा विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू ने किसानों से अपील किया है कि किसान कृषि केंद्र में अधिक से अधिक किसान पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावें।