पुरानी रंजिश में 2 युवक की धारदार हथियार से हत्या... आरोपी युवक गिरफ्तार
रायगढ़/ पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दो युवकों पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मामला रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोढी में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक हीरालाल ने अपने ही गांव के दो युवकों शत्रुघन और उद्वव पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। दो युवकों की हत्या की खबर मिलते ही तमनार थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर आरोपी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।