कलेक्टर श्री रघुवंशी पहुँचे जिले के अंतिम छोड़ कोरमुड़, ग्रामीणों ने कहा आप यहां आने वाले पहले कलेक्टर

0

 

 कलेक्टर श्री रघुवंशी पहुँचे जिले के अंतिम छोड़ कोरमुड़, ग्रामीणों ने कहा आप यहां आने वाले पहले कलेक्टर

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावास और अमृत सरोवरों का किया औचक निरीक्षण

नगरी विकासखण्ड के केरेगांव,कोलियारी, दुगली, गुहाननाला,सरईटोला,गट्टासिल्ली का किया दौरा


उत्तम साहू 

धमतरी 19 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज जिले में निर्मित किये जा रहे स्कूल, आंगनबाड़ी और अमृत सरोवरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने नगरी विकासखंड के ग्राम केरेगांव, कोलियारी, दुगली, गुहाननाला, सरईटोला, गट्टासिल्ली और कोरमुड का दौरा किया। कलेक्टर श्री रघुवंशी जब गांव कोड़मुर को जोड़ने वाले नवनिर्मित पुलिया को देखने पहुँचे तो ग्रामवासियों ने कलेक्टर का धन्यवाद किया और उन्होंने आगे गांव चलने की बात कही, कलेक्टर श्री रघुवंशी ने स्वीकार करते हुए कोडमुर गांव पहुचे। कलेक्टर को देख गांव वाले इकट्ठा हुये और साथ मे ही आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्कूल और राशन दुकान का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिक स्कूल का मरम्मत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। ग्रामवासियो ने कलेक्टर को कहा आप हमारे गाँव आने वाले पहले कलेक्टर हैं। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान बांसपारा स्थित प्राथमिक स्कूल में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का अवलोकन किया और कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता देखी। कलेक्टर ने अतिरिक्त कक्ष की ढलाई 26 जुलाई तक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में किया जाये और सीपेज की समस्या न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग श्री चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री आई एन पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

कोरमुड़ आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण


कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत् कोरमुड़ आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों की संख्या, उनकी उपस्थिति एवं उन्हें दी जा रही सुविधाओं की की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जाये। इसके साथ ही बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण बाड़़ी निर्मित कर हरी सब्जियां लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पोषण बाड़ी की सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम करने कहा। 

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


कलेक्टर श्री रघुवंशी ने केरेगांव स्थित शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय माध्यमिक शाला दुगली का निरीक्षण कर शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप मरम्मत कार्य नहीं पाये जाने एवं मरम्मत कार्य गुणवत्ता विहीन पाए जाने पर आरईएस के एसडीओ श्री शिव कुमार सिंन्हा और सब इंजीनियर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही अतिरिक्त कक्ष निर्माण को भी तत्काल पूर्ण करने कलेक्टर ने कहा।

न्या शिक्षा परिसर दुगली में व्यवस्थाओं का लिया जायजा


कलेक्टर श्री रघुवंशी ने आज नगरी विकासखंड के ग्राम दुगली से संचालित शायकीय आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसार के आगन्तुक पंजी, सीसीटीवी कैमरा की स्थिति, भोजन, शौचालय, बिजली व्यवस्था आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। कन्या शिक्षा परिसर में चल रहे मरम्मत कार्य को देखा और भवन में सीपेज की समस्या को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग और आरईएस के सब इंजीनियर को संयुक्त रूप से निर्माण कार्यों का मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। 

कलेक्टर ने अमृत सरोवरों में किया पौधारोपण


कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम गुहाननाला, सरईटोला और गट्टासिल्ली में निर्मित अमृत सरोवरों का निरीक्षण कर सरोवरों के तट पर पौधरोपण किया और पर्यावरण को सहेजने का संदेश आमजन को दिया। कलेक्टर ने गांवों में हैंडपम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान हैंडपम्प के नजदीक सोख्ता गडढ़ा नहीं बनने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल हैण्डपम्प के किनारे सोख्ता गड्ढा बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने रीपा अंतर्गत ग्राम गट्टासिल्ली में निर्मित औद्योगिक पार्क का भी निरीक्षण किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !