धमतरी कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सड़क मरम्मत कार्य का किया अवलोकन

 


 धमतरी कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सड़क मरम्मत कार्य का किया अवलोकन

जिले के मुख्य मार्ग, जिला पहुँच मार्ग और ग्रामीण क्षेत्रो के 150 सड़को के मरम्मत के लिए निविदा जारी,जर्जर सड़कों से जल्द मिलेगी निजात

उत्तम साहू 

धमतरी, 19 जुलाई, 2023-खराब सड़कों के मरम्मत व डामरीकरण के कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया है, कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सड़क मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जल भराव वाले सड़क, अति जर्जर सड़क और जर्जर सड़को का तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए। पूर्व में चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मिलकर उक्त मार्ग के खराब होने की जानकारी दी गयी थी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं ग्रामवासियों की मांग पर तत्काल मरम्मत कार्य प्रारम्भ भी हुआ। लोक निर्माण विभाग द्वारा कोलियारी, खरेंगा, दोनर और जोरातराई तथा सिहावा चौक से कोलियारी बस्ती, आमदी से रत्नाबांधा चौक, स्टेट हाईवे-6 नगरी, दुधावा नगरी बासीन रोड, अमलीडीह खिसोरा मार्ग, देमार तरसीवा सड़क मरम्मत के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार शहर सहित  एवं अन्य प्रमुख सड़कें जो जर्जर हालत में है उनकी मरम्मत एवं डामरीकरण के कार्य सम्बंधित विभागों द्वारा शुरू की जा रही है। सड़कों के मरम्मत का काम शुरू होने से जल्द ही लोगों को जर्जर सड़क से आवागमन की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जिले के मुख्य मार्ग, जिला पहुँच मार्ग और ग्रामीण क्षेत्रो के 150 सड़को के मरम्मत के लिए निविदा प्रक्रिया जारी की गयी है। जल्द ही सम्पूर्ण मार्ग का मरम्मत कार्य कर दिया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !