राजीव गांधी आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु कांऊसलिंग 31 जुलाई और 1 अगस्त
उत्तम साहू
धमतरी 26 जुलाई 2023/ शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राजीव गांधी प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए आयोजित प्राक्चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की द्वितीय चयन सूची जारी की गई है, जिसका अवलोकन विभागीय वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों की कांऊसलिंग प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी, रायपुर में आयोजित की जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बालक, बालिकाओं की कांऊसलिंग 31 जुलाई तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक, बालिकाओं की कांऊसलिंग 01 अगस्त को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आयोजित होंगी। काऊंसलिंग के समय विद्यार्थियों को निवास, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आठवीं की अंकसूची, यदि परिवार नक्सल हिंसा से प्रभावित हो तो इस आशय संबंधी जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं सिकलसेल जांच प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।