सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
उत्तम साहू
धमतरी 25 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में निःशुल्क सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक पुरूष अभ्यर्थियों से आगामी 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक परियोजना अधिकारी,
लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष और ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। दूरस्थ अंचल के प्रशिक्षणार्थियों के लिए निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशनकार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में आवेदन जमा कर सकते हैं।