दर्दनाक सड़क हादसा..स्कूटर और बाइक की भिड़ंत…दो नाबालिगों की मौत
रायपुर/ रायगढ़ 25 जुलाई 2023। सोमवार शाम 4 बजे लैलूंगा के नजदीक कोतबा रोड में पाकरगांव-रुडुकेला के बीच तेज रफ्तार स्कूटर और बाइक की भिड़ंत में दो नाबालिगों की मौत हो गई। दो घायलों की हालत गंभीर है। कोमा में जाने के बाद एक युवक को रायगढ़ रेफर किया गया है, वहीं दूसरे की रेफर करने की तैयारी की जा रही है। कुछ दिन पहले इस मार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। हादसा का शिकार दोनों नाबालिग जशपुर जिले के हरदीझरिया के रहने वाले हैं।
लैलूंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर बागबहार थाना के हरदीझरिया के नरेश यादव (17), दुर्गेश यादव (17), योगेश यादव (18) जूपिटर स्कूटर से किसी काम से लैलूंगा आए थे। अपना काम निपटाने के बाद ये तीन गांव लौट रहे थे। ये लोग कोतबा रोड पर पाकरगांव-रुडुकेला के बीच पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक चालक से इनकी भिड़ंत हो गई। रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर भीषण थी। नरेश और दुर्गेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं योगेश और बाइक चालक युवक को गंभीर हेड इंज्युरी हुई जिससे दोनों कोमा में हैं। बाइक चालक की पहचान नहीं हो सकी है