बाघ खाल की तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों से 20 लाख के बाघ खाल,व दांत जप्त

 बाघ खाल की तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों से 20 लाख के बाघ खाल,व दांत जप्त



रायपुर/ कोण्डागांव- बाघ के खाल की तस्करी करते कोंडागांव पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाघ के खाल को बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मर्दापाल सतीश भार्गव के नेतृत्व में विगत 20 जुलाई को साइबर सेल कोण्डागांव को मुखबिर से सूचना मिली कि बयानार क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम टेमरू गांव के जंगल में 4 व्यक्ति अपनी मोटर सायकल में एक नीलेेेे रंग के पॉलिथीन में वन्य प्राणी बाघ का खाल रखे हुए है और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। साइबर सेल एवं पुलिस को संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्राम टेमरू जंगल के पास 2 मोटर सायकल सहित 4 व्यक्तियो को पकड़ा है।

तलाशी लेने पर उनके कब्जे में पालिथीन के अंदर एक नग बाघ का खाल मिला। दूसरे पॉलिथिन में बाघ के दांत व अवशेष मिले। आरोपियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम ’कारूराम गोटा पिता स्व0 कोहला उम्र 28 वर्ष निवासी गुमरका तह0 पो0 ओरछा जिला नारायणपुर, सोनू राम कुमेटी पिता स्व0 गोगाराम उम्र 41 वर्ष निवासी मुरनार पोस्ट कोहकामेटा ओरछा जिला नारायणपुर, देउराम उसेण्डी पिता स्व0 फागुराम उसेण्डी उम्र 40 वर्ष निवासी उसेबेडा पोस्ट ओरछा जिला नारायणपुर एवं लखमु ध्रुव पिता स्व0 कुमा ध्रुव’ ’उम्र 35 वर्ष निवासी कच्चापाल ओरछा जिला नारायणपुर’ बताया। पूछताछ में वन्य प्राणी बाघ का खाल एवं अवशेष को बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार करना स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से ’वन्य प्राणी बाघ खाल, दांत किमती करीबन 20 लाख रूपए, घटना मे प्रयुक्त दो मोटर सायकल एवं 4 मोबाईल’ जप्त किया गया है।

आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 09, 39(2), 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972’ के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही साइबर प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम, निरीक्षक विजय वर्मा थाना बयानार, सउनि पिताम्बर कठार, सुखराम नेताम, प्रआर ़ऋतुराज सिंह, राजेश मनहर, आर0 संतोष कोडोपी, बिरजू सोरी, चौतराम मरकाम, रविन्द्र पाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



 



 



 


 

   


 



 



 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !